जोमेटो से खाना मंगाने के लिए हिंदू राइडर की गुजारिश पर विवाद छिड़ गया है. एक ग्राहक ने मुस्लिम राइडर से खाना लेने से मना कर दिया. जब जोमेटो ने खाना कैंसिल करने के इस आधार को नहीं माना तो अमित शुक्ल नाम के शख्स ने बिना पैसे लिए खाना नहीं लिया और फिर मामले को ट्विटर पर उठाया. जोमेटो ने इस मामले पर साफ किया कि खाने का कोई धर्म नहीं होता, खाना ही धर्म है. इसके बाद से सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया. लंच ब्रेक में देखिए पूरी खबर.