बंगाल की खाड़ी से उठा खतरनाक चक्रवाती तूफान 'तितली' ने आज सुबह करीब 6 बजे ओडिशा के तट पर अपनी धमक दिखाई. धरती से टकराने के वक्त तूफान की रफ्तार करीब 126 किलोमीटर प्रति घंटे की थी. तितली के ख़तरे के मद्देनजर ओडिशा और आंध्रप्रदेश सरकार ख़ास एहतियात बरत रही है, ओडिशा के प्रभावित जिलों में आज स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे. लोगों को समंदर से दूर रहने को कहा है.
Cyclone Titli hit the Odisha coast at Gopalpur with a wind speed of 126 Kmph around 6:15 am today.