scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: यूपी में सपना चौधरी के डांस के दीवाने

लंच ब्रेक: यूपी में सपना चौधरी के डांस के दीवाने

मंच पर सपना चौधरी का डांस चल रहा था. लोग इस सदाबहार सिंगर और डांसर की हर अदा को बिना पलक झपकाए निहार रहे थे. अपने मोबाइल में भी कैद कर रहे थे.  इलाके के SDM राजेश गुप्ता भी अपने मोबाइल में सपना चौधरी के डांस और गाने की एक-एक तस्वीर रिकॉर्ड करने में व्यस्त थे. अब जरा इस इंस्पेक्टर साहब को देखिए. कंधे पर तीन सितारे. लेकिन, सपना के डांस गाना के आगे अपनी ड्यूटी भूल गए. ये तो बस आराम से आगे की सीट पर बैठकर सपना चौधरी के डांस का एक-एक फ्रेम रिकॉर्ड करने में लगे हुए है,  सपना चौधरी ने भी ऐसा समा बांधा की  पुलिस और पब्लिक दोनों ने दीवानगी की सारे हदें पार कर दीं.

Sapna Chaudhary dance program was going on stage. People were adoring every occasion of this evergreen singer and dancer without blinking. SDM of the area Rajesh Gupta was also busy recording a photograph of Sapna Chaudhary's dance and song in her mobile. Now look at this inspector. Three stars on the shoulder But, forgot his duty before the dance song of the dream. Sapana Chaudhary performance was such a great that both the police and the public crossed the limits of passion.

Advertisement
Advertisement