दिल्ली में चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना फ्री वाईफाई 16 दिसंबर से शुरू हो सकती है. पहले चरण में दिल्ली के सभी बस स्टैंड पर 3000 वाईफाई के हॉटस्पॉट लगेंगे. पूरी दिल्ली में कुल 11000 हॉटस्पॉट लगेंगे. हर यूजर को प्रति महीने 15 जीबी फ्री डाटा मिलेगा. फ्री वाईफाई को लेकर कैबिनेट से मंजूरी और टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कैबिनेट ने 8 अगस्त को 4000 बस स्टॉप और हर विधानसभा में 100 हॉटस्पॉट लगाने को मंजूरी दी थी.