जब राजधानी गहरी नींद में थी. तब दिल्ली के भीड़-भाड़ वाले करोलबाग इलाके में चीखपुकार मची थी. तड़के करीब साढ़े 4 के करीब करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस धू-धूकर जलने लगा. चौथी मंजिल आग की चपेट थी और लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे. आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला. जब निकलने का रास्ता नहीं मिला तो तीन लोगों ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. देखिए कैसे दहशत में लोग चौथी मंजिल से छलांग लगा रहे हैं. हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है. जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि होटल में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी. आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और फंसे लोगों का रेस्क्यू किया. हादसे के बाद होटल में सुरक्षा इंतजाम को लेकर सवाल उठ रहे हैं.