ऑड ईवन तोड़ा तो चार हजार रुपए का जुर्माना लगेगा. सीएनजी गाड़ियों को छूट नहीं होगी. लेकिन दोपहिया वालों को छूट का तोहफा मिल गया. सेना, पुलिस, एंबुलेस को छूट होगी. यूनिफॉर्म में बच्चों के साथ और महिला की गाड़ी को छूट मिलेगी. ये नियम दिल्ली में 4 नवंबर से लागू होगा.