scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: लाठी-डंडों, लात-घुंसों से युवक की पिटाई

लंच ब्रेक: लाठी-डंडों, लात-घुंसों से युवक की पिटाई

दिल्ली के पंजाबी बाग से रोडरेज की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. एक स्टोर मालिक ने अपनी कार से दूसरी कार के टक्कर होने पर विरोध क्या किया.  कार सवार बदमाशों ने आपा खो दिया और स्टोर मालिक की बेरहमी से पिटाई कर दी.  मामला बुधवार देर रात का है. जब नामी ग्रॉसरी स्टोर मालिक अमित बग्गा की गाड़ी को पीछे से एक दूसरी कार ने टक्कर मार दी. अमित ने टक्कर लगने का विरोध किया तो बदमाश उनसे बहस करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए. अपनी जान बचाने के लिए अमित स्टोर में अंदर घुसे तो आरोपी वहां भी पहुंच गए. आधा दर्जन से अधिक युवकों ने अमित को बुरी तरह पीटा. पिटाई की पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Three persons have been arrested for allegedly assaulting two others in a case of road rage, the police said on Thursday. The accused Prabhjot Singh, 27, Gagan Shegal, 29, both residents of Tilak Nagar, and Preet Singh, 31, a resident of Vikaspuri allegedly thrashed Amit Bagga and Yugam in the Punjabi Bagh area on Wednesday night.

Advertisement
Advertisement