वर्दी का रौब दिखाना कितना भारी पड़ सकता है, इसका सबूत आपके सामने है. भीड़ के हाथों पिटते ये महाशय हरियाणा के डीआईजी विजिलेंस हेमंत कुमार हैं. ओहदे का गुरूर डीआईजी साहेब को इस हद तक ले गया कि इन्हें आम लोगों से पिटना पड़ गया. ये वायरल वीडियो है तो दो हफ्ते पुराना, लेकिन जरा देखिए कि कैसे पद के घमंड में कानून हाथ में लेने वाले डीआईजी साहेब को जनता ने सबक सिखाया. इतनी पिटाई कर दी कि मुंह खून से लाल-लाल हो गया और डीआईजी साहेब को गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगनी पड़ गई. दरअसल, पिटाई की ये नौबत इसलिए आई क्योंकि डीआईजी साहेब नशे में धुत थे और नशे की हालत में ही उनकी कार ने दूसरी कार को टक्कर मार दी. डीआईजी साहेब पद और वर्दी की धौंस देने लगे तो लोगों ने धुनाई कर दी.
Hariyana DIG Hemant Beaten by a group of Pinjore residents and video went viral on the social media.