scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: प्लेन में 'आउट ऑफ कंट्रोल' विदेशी महिला

लंच ब्रेक: प्लेन में 'आउट ऑफ कंट्रोल' विदेशी महिला

इस विदेशी महिला पर नशा हावी है. ये होशोहवास खो चुकी है. अनाप-शनाप बोल रही है. तमाशे की ये तस्वीर एयर इंडिया के विमान के अंदर की है. प्लेन की तरह इस विदेशी लेडी का दिमाग भी सातवें आसमान पर है. ये महिला धुआंधार गालियां बक रही है. हिंदुस्तान और हिंदुस्तानियों पर अपशब्दों की बौछार कर रही है. इसका नाम और अता-पता तो नहीं सामने आया लेकिन इसकी ये करतूत सामने आ गई है..इतनी जानकारी जरूर आई है कि ये आयरलैंड की रहने वाली है. आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके आउट ऑफ कंट्रोल होने की वजह क्या है. तो सुनिए. इस महिला को शराब चाहिए. कोटे के मुतबिक तो ये शराब पी गई लेकिन उससे इसका दिल नहीं भरा. ये और शराब की मांग करनी लगी और जब नहीं मिली तो तूफान खड़ा कर दिया.

A drunken Irish woman allegedly got aggressive and started hurling abuses at the crew in a London-bound Air India flight. In a video that recently went viral online, the passenger can be seen yelling at the seemingly calm crew and even spitting at them after being denied more booze. In the video, the woman claimed to be an international lawyer and a public servant and that she just wanted a wee bit of wine. However, the crew refused to serve her more as the passenger was allegedly drunk already.

Advertisement
Advertisement