गुजरात के अमरेली से आई एक तस्वीर जहां के धारी गिर इलाके में करीब 10 शेर बीच सड़क पर आ गए. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये शेर जंगल से आकर सड़क के बीचो- बीच इकट्ठा हो गए औऱ दोनों तरफ से ट्रैफिक जाम हो गया. शेर सड़क पर अपनी मस्ती में थे तभी वहरां से एक ऑटो रिक्शा निकला जब जाकर शेर वहां से टस से मस हुए औऱ उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा गया.
A photo from Amreli, Gujarat, came where nearly 10 lions were came on road in Dhari Fall area. In the video you see how these lions came from the forest and gathered in the center of the road and there is traffic jam on both sides. While the lions were in their fun on the road, an auto rickshaw came out of the way. After some time they were pushed towards the forest.