scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बरसाती नाले में आया इतना उफान, लहरों में फंसी कार

लंच ब्रेक: बरसाती नाले में आया इतना उफान, लहरों में फंसी कार

आसमान से बरसती आफत में सब कुछ तबाह हो रहा है. सड़कें गायब हो गई हैं जिसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं. बेहद हैरान करने वाली ये तस्वीर गुजरात के वडोदरा की है.  बरसाती नाले में अचानक इतना उफान आया कि पुल के ऊपर से गुजर रही इस कार को बहा ले गया और कार सड़क से उतर कर धार में जा घुसी. बहती हुई कार एक पत्थर के सहारे रुक गई.  कार में चार लोग सवार थे. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. किसी तरह कार सवार लोग कार में से बाहर निकलकर पत्थर पर खड़े हो गए. फौरन आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाई और रस्सी के मदद से लोगों के रेस्क्यू में जुट गए.  राहत की बात रही कि नदी का पानी बढ़ा नहीं और चारों लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया.  

A car gets stuck in the heavy current of water after heavy rainfall in Vadodara of Guijrat. Roads and pot holes are now completely invisible, which has now became a major reason of road accidents. As you can see in this video how a car passing by a bridge gets in the trap of water current. Watch video

Advertisement
Advertisement