एयरफोर्स डे पर आज वायुसेना के विमान इस जोश-जुनून से गरजे कि दुश्मन का सीना जैसे चाक-चाक हो गया. हिंडन एयरबेस पर सुखोई से लेकर मिराज- जगुआर-तेजस विमानों ने नीले आसमान में उडान भरी तो चिनूक से लेकर अपाचे हेलिकॉप्टरों ने अपने हुनर का इंजन ऑन कर दिया. सूर्य किरण और सांरग हेलिकॉप्टरों के बेड़े ने आसमान में वो कलाबाजियों पेश कर डाली कि लोग देखते रह गए.