भारत और चीन के बीच लद्दाख बॉर्डर पर तनाव बरकरार है. इस बीच दोनों देशों की सेनाएं विवाद को खत्म करने के लिए बातचीत कर रही हैं. लेकिन स्थिति की गंभीरता बनी हुई है और ऐसे में इसी हफ्ते सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे लद्दाख जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो एम.एम. नरवणे का ये दौरा इसी हफ्ते होगा. जिसमें वह लद्दाख की मौजूदा स्थिति, ग्राउंड के हालात की जानकारी लेंगे. इस वीडियो में जानिए, कि क्या भारत-चीन के बीच शांति होगी कायम? नक्शे में समझें, कहां हो रही मीटिंग. देखें लंच ब्रेक.