scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: मौत की सुनामी, 200 से ज्यादा लोगों की गई जान

लंच ब्रेक: मौत की सुनामी, 200 से ज्यादा लोगों की गई जान

इंडोनेशिया में आई सुनामी की खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही है. यह वीडियो समंदर किनारे चल रही एक पार्टी का है.  एक कंपनी के लगभग 200 कर्मचारियों की पार्टी चल रही थी.  सामने मंच पर संगीत बज रहा था. बेहद सामान्य था कि अचानक मंच पर गा रहे कलाकार लहरों की चपेट में आ गए.  किसी को कुछ समझ में नहीं आया.  हादसे में बची एक लड़की का कहना है कि जब वो लहरों के साथ पानी में गई तो उसके जीने की उम्मीद खत्म हो चुकी थी.  लेकिन स्टेज के एक टूटे हिस्से के हाथ में आने के बाद उसकी जान बच गई.

An Indonesian pop band performing near the beach was swept away when a tsunami hit the Sunda Strait on Saturday. In a tearful video, the lead singer of Seventeen said the bands manager and bass player were killed. Riefian Fajarsyah, lead vocalist of the band Seventeen later posted an emotional video to his 260,000 Instagram followers in which he said the group's bassist and road manager were killed.

Advertisement
Advertisement