scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: श्रीराम का नारा, बेकाबू भीड़ से वो हारा

लंच ब्रेक: श्रीराम का नारा, बेकाबू भीड़ से वो हारा

झारखंड के सरायकेला में उम्मादी भीड़ ने एक शख्स को अपना शिकार ऐसा बनाया कि उसकी जान चली गई.  सोनू नाम के शख्स को पुलिस ने पहले तो मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में पकड़ा और फिर  उसे जमकर मारा पीटा-बाद में जेल में उसकी मौत हो गई. जो वीडियो सामने आया है उसमे सोनू से राम के नाम के नारे लगवाने पर भीड़ तुली है.  यानी राम के नाम पर भीड रावण बन बैठी-ओवैसी अब कह रहे है कि लिचिंग के पीछे सरकारी शह है. 

A 24 year old man, who was allegedly beaten for hours on suspicion of stealing a motorcycle and is seen in a purported video being forced to chant Jai Shri Ram and Jai Hanuman, died four days later, police said on Monday. A Special Investigation Team has been set up to look into the death of Tabrez Ansari, who was declared brought dead to the Tata Main Hospital in Jamshedpur on June 22, Saturday, police said.

Advertisement
Advertisement