जामिया में भी आज बंद तालों की धूल हट गई है और आज से कैंपस में पढ़ाई के दिन आ गए. लेकिन खुलने के पहले ही दिन हंगामा हो गया. छात्रों ने वीसी दफ्तर का घेराव कर दिया. पुलिस और पिटाई को लेकर छात्र वीसी से पहले ही नाराज है और आज मौका मिला तो घेराव पर उतर आए.