कश्मीर घाटी में फिर से मोबाइल फोन की घंटी गूंजने लगी है. थोड़ी देर पहले घाटी में पोस्ट पेड मोबाइल फोन सेवा चालू कर दी गई है. 370 हटने के बाद से हालात को देखते हुए मोबाइल सेवा रोक दी गई थी. लेकिन आज 70 दिन बाद फिर से लोगों के बात का जरिया ऑन हो गया है. लैंड लाइन पहले ही चालू कर दिए गए थे और आज प्री पेड मोबाइल सेवा चालू कर दी गई और नेट सेवा का बहाल होना अभी बाकी है.