जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चारों ओर सफेद बर्फ का कब्जा है. आसमान से लगातार गिर रही बर्फबारी के बीच जिंदगी को आगे बढ़ाने की कोशिशें जारी हैं. आसमान से लगातार गिर रही सफेद आफत के बीच गाड़ियां धीरे-धीरे आगे बढ़ रही हैं. लोगों को दिन में भी गाड़ियों की हेडलाइट और इंडिकेटर जलाकर आगे बढ़ना पड़ रहा है. आसमान से जैसे ही बर्फ गिरनी बंद होती है. लोग घरों की छत पर जमी बर्फ हटाने का काम शुरू कर देते हैं. लेकिन, दोबारा बर्फबारी शुरू होते ही लोगों की मुश्किलें दोबारा बढ़ जाती हैं.
Jammu and Kashmir are wrapped with white sheet of snow. Heavy snowfall has slowed down the speed of the state. The visibility has become less, people are using indicators and lights to move. As soon as the snow stops falling from sky, people start cleaning roads. Watch Video.