लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व से सटे चलतुआ गांव में बीती रात एक बाघ के देखे जाने से दहशत फैल गई. बाघ के गांव में होने की खबर फैली तो लोग इकट्ठा हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर पर बैठकर खेत में दिख रहे बाघ को जंगल की तरफ वापस खदेड़ दिया. वन विभाग के मुताबिक बाघ शिकार की तलाश में गन्ने के खेत में चला आया था. यह गांव दुधवा टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है.
Panic struck with sight of a tiger in Chaitua village adjacent to the Dudhwa Tiger Reserve.