scorecardresearch
 
Advertisement

विरोधी नारे लगा रहे थे.. प्रियंका फूल बरसा रही थीं

विरोधी नारे लगा रहे थे.. प्रियंका फूल बरसा रही थीं

य़ूपी में प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान कांग्रेसी और बीजेपी समर्थक आपस भिड़ गए. जबरदस्त नारेबाजी हुई जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगे. प्रियंका कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्दीकी के समर्थन में रोड शो कर रही थीं.  दरअसल, बिजनौर में जब प्रियंका गांधी रोड शो कर रही थीं तब वहां पर कुछ बीजेपी के कार्यकर्ता आ गएऔर मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. तभी प्रियंका ने उनकी ओर इशारा किया और मुस्कुराते हुए उनपर फूल-कांग्रेस का झंडा फेंक दिया.

Pro Modi slogans were raised during the roadshow of Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra in Bijnor, Uttar Pradesh. Priyanka on Tuesday held a roadshow in Bijnor to seek votes for Congress candidate Naseemuddin Siddiqui. Also, a clash broke out between Congress and BJP supporters during the event. Watch this video to see how Priyanka Gandhi reacted towards the people who were chanting Modi slogans in her roadshow.

Advertisement
Advertisement