scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: विवादों के बीच योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में

लंच ब्रेक: विवादों के बीच योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल में

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण से पहले बंगाल में अब आर-पार की जंग लड़ी जा रही है. नौ सीटों पर होने वाले मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही है तो ममता बनर्जी भी बीजेपी को रोकने के लिए अड़ गई हैं. कोलकाता में होने वाली आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली का मंच तोड़ दिया गया है, जो मंच बना रहे थे उनके साथ भी मारपीट की गई है. लेकिन इसके बावजूद बीजेपी अड़ गई है और योगी आज कोलकाता में रैली करेंगे. कोलकाता रैली से पहले यूपी सीएम ने बारासात में रैली की और ममता सरकार पर जमकर बरसे.

Prior to the Lok Sabha election, the political battle in Bengal has got more intense. The BJP has put all its effort to campaign for the 9 seats of West Bengal, on the other hand Mamata Banerjee is leaving no stone unturned to stop the BJP party. On Wednesday, the stage for the rally of Yogi Adityanath was vandalised, the workers who were constructing the stage were also thrashed. Watch video for more updates.

Advertisement
Advertisement