लुधियाना के दुगरी इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाते समय मोटरसाइकिल को अचानक आग लग गई. आग लगने का कारण मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल बताया जा रहा है मगर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है. गनिमत यह रही कि इस आग में किसी की जान नहीं गई. इस आग में मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई.
The fire broke out during fuel refilling at a petrol pump in Ludhiana. Luckily, the fire did not spread to the petrol tank. One staff bravely dragged the burning bike away from the refilling point.