मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा के दौरान इंदौर में जमकर लात घूंसे चलें...बीजेपी कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए..नेता समझाते रहे..लेकिन कार्यकर्ता पार्टी की फजीहत कराकर ही माने, जबरदस्त हंगामा...मारपीट...लात-घूंसों की बरसात हो रही है. कौन किसे पीट रहा है...कौन किसे रोक रहा है ये समझ ही नहीं आ रहा... एक तरफ यात्रा के दौरान बीजेपी विधायक उषा ठाकुर भाषण दे रही थी...दूसरी तरफ उनके समर्थक...एक दूसरे बीजेपी नेता के समर्थक से रणयुद्ध कर रहे थे...
BJP workers engage in dogfight over hoardings during CM Shivraj Singh Chauhan visit in Indore.