महाराष्ट्र के सतारा जिले में पानी का प्रचंड प्रहार कोहराम मचा रहा है. बारिश से विशालकाय पुल ऐसा टूट गया है जैसे मानो इसे किसी मशीन की मदद से काटा गया, वो भी बीचो-बीच. कराड में कृष्णा नदी पर बना पुल है जिसे पानी की तेज धार बीच से ही ध्वस्त कर दिया. अब कृष्णा नदी का पानी बेरोक-टोक बह रहा है. अंग्रेजो के जमाने का ये पुल करीब 80 साल पुराना है. पुल की जर्जर हालत को देखते हुए दो महीने पहले ही इस पर आवाजाही बंद कर दी गई थी. लेकिन, कृष्णा नदी की लहरों की मार अंग्रेजों के जमाने का ये पुल नहीं झेल पाया और इसका बड़ा हिस्सा लहरों में समा गया. देखें वीडियो.
80 years old bridge on the Krishna River collapsed following incessant rains and floods, near Karad, Maharashtra. On the other side A herd of cows drowns in flash floods in Chandrapur. Mumbai and its adjoining areas are likely to receive heavy rainfall for the next two days, predicted India Meteorological Department on Tuesday. Watch this video.