जबरदस्त बारिश ने खूबसूरत पुणे शहर की शक्ल बदल दी है. पॉश इलाके में पानी की ऐसी घुसपैठ हुई है कि लोग बेहाल-परेशान हैं. मूसलाधार बारिश की वजह से हादसे भी हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में चक्रवात की वजह से पुणे में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश का ये सिलसिला अभी दो दिनों तक थमनेवाला नहीं है. यानी शहर पर पानी का हमला अभी जारी रहेगा.