कोलकाता की सियासत में अब नया ट्वीस्ट आ चुका है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब मुस्लिम वोट बैंक को लेकर आमने-सामने हैं. जंग अब हैदराबाद बनाम कोलकाता की हो चुकी है. पहले ममता बनर्जी ने ओवैसी से सावधान रहने की ताकीद की तो औवैसी ने पूछा कि बंगाल में मुस्लिमों की हालत इतनी खराब क्यों हैं. ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा- अगर दीदी की आंखों में हैदराबादवाले इतने खटकने लगे है तो दीदी पहले ये बताए लोकसभा चुनाव ने बीजेपी ने 18 सीटें कैसे जीतीं.