वृन्दावन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो को देखिए. बांके बिहारी मंदिर के बाहर एक संपेरा श्रद्धालुओं को सांप दिखा रहा है. तभी अचानक एक बन्दर आता है और सांप को लेकर भाग जाता है. सरेपा अपने सांप को वापस पाने के लिए थक हार कर छज्जे पर चढ़ता है. लेकिन तब तक बंदर सांप को लेकर रफ्फूचक्कर हो गया और सपेरा हाथ मलता रह गया. इस घटना से एक बार फिर साफ हो गया है कि वृन्दावन में बंदरों का आतंक कितना ज्यादा है.
Watch as a monkey snatches a snake from a snake charmer outside the Banke Bihari temple in Vrindavan. The incident happened on 26th October and the entire episode was caught on temple's CCTV camera.