scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बारिश का सितम, देखें किस तरह जूझ रहे हैं मायानगरी के लोग

लंच ब्रेक: बारिश का सितम, देखें किस तरह जूझ रहे हैं मायानगरी के लोग

एक बार फिर मायानगरी में पानी का आसमानी हमला शुरू हो गया है. देर रात हुई मूसलाधार बारिश में मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया. मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है. अगर दिन में ऐसे ही बारिश जारी रही तो लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. पूरा इलाका जलमग्न है. कमर भर पानी मे जूझते हुए आगे बढ़ने की मजबूरी है.

The IMD on Tuesday issued a heavy rainfall warning for Mumbai stating that a cyclonic circulation would bring more showers to the city in the next two days. Compared to Mumbai, Raigad and Ratnagiri districts in Maharashtra have been warned of extremely heavy rainfall at isolated places on Wednesday and Thursday.

Advertisement
Advertisement