scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: मोदी-शाह का कांग्रेस पर डबल अटैक

लंच ब्रेक: मोदी-शाह का कांग्रेस पर डबल अटैक

सोमवार को महाराष्ट्र के नासिक के ढिंढोरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अपने भाषण में देश की सुरक्षा, विकास की बात करता हूं लेकिन कुछ लोगों को करंट लगता है. दो चरण के बाद ही कुछ लोग गाली-गलौज पर उतर आए हैं. आज कोई भी भारत पर आंख उठाने से पहले सौ बार सोचता है. वहीं अमित शाह ने भी कांग्रेस पर हमला बोला.

Prime Minister Narendra Modi on Monday addressed a rally in Dindori, Maharashtra. In his speech he focused on the national security. PM Modi lashed out at the Opposition saying I always talk about Vikas(development) and they have problem with it. He also attacked at the leaders using abusive language during the elections. Watch this video.

Advertisement
Advertisement