scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: मुकेश पर दया नहीं, फांसी पर लटकने की 'घड़ी'

लंच ब्रेक: मुकेश पर दया नहीं, फांसी पर लटकने की 'घड़ी'

निर्भया केस में राष्ट्रपति ने मुकेश पर रहम नहीं दिखाने का फैसला किया है.  दया याचिका खारिज कर दी गई है. इससे पहले गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति भवन को फाइल भेज दी थी . आज ही वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई भी होगी.  लेकिन निर्भया की मां के आंसू सरकार से सवाल कर रहे हैं कि इंसाफ की घड़ी कितनी दूर है. 

Advertisement
Advertisement