अर्थशास्त्र में नोबेल विजेता अभिजित बैनर्जी ने देश का सर गर्व से उंचा कर दिया है. अभिजीत से आज प्रधानमंत्री मोदी मिले. बाद में अभिजीत बैनर्जी ने कहा कि बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई. सवाल ये है कि देश की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर क्या इस बैठक के कोई मायने निकलते हैं. क्या अभिजीत माली हालत को लेकर कोई सुझाव भी देंगे.