प्याज का भाव तेज रफ्तार से भागता हुआ 80 रुपए किलो तक जा पहुंचा है. दिल्ली के बाहर भी शहर शहर प्याज का भाव 60 से 80 रुपए तक जा चुका है. इसी प्याज का हाल 20 रुपए किलो तक था लेकिन मौसम- जमाखोरी और सरकारी सुस्ती ने महंगाई की परतें उधेड़ दी हैं. देखें लंच ब्रेक का ये एपिसोड.