scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: पुलिस ने की पानी की बौछार, नाले में गिरे मजिस्ट्रेट साहब

लंच ब्रेक: पुलिस ने की पानी की बौछार, नाले में गिरे मजिस्ट्रेट साहब

पानी की बौछार का इस्तेमाल प्रदर्शन कर रहे टीचरों पर करना था. लेकिन लापरवाही से हादसा हो गया. शिक्षकों के खिलाफ वाटर कैनन के इस्तेमाल का आदेश मजिस्ट्रेट एम एस खान ने ही दिया था. पानी की बौछार से नाले में गिरे ये पटना के मजिस्ट्रेट एम एस खान हैं. जैसे ही पानी के तेज धार उन पर पड़ी. वो नीचे गिर गए और पलट गए. पीछे नाला था, मजिस्ट्रेट साहब उसी में गिरे. एक पल तो किसी को समझ न हीं आया कि ये कैसे हो गया. मजिस्ट्रेट साहब नाले में कैसे गिर गए.  उनके नाले में गिरते ही हड़कंप मच गया. पुलिस फोर्स के जवान भागे-भागे नाले तक पहुंचे. तभी एक युवक बिना देर किए नाले में उतर गया. पुलिस की मदद से मजिस्ट्रेट एम एस खान को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. ये कंप्यूटर शिक्षक विधानसभा की ओर मार्च कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. उग्र शिक्षकों को रोकने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी. महिला और पुरुष शिक्षकों को दौड़ा-दौडा कर लाठियां मारी. ये शिक्षक नौकरी को पक्का करने की मांग को लेकर लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं.

When some computer teachers were protesting under the banner of Computer Teacher Welfare Association and were demanding permanent jobs in Patna, Magistrate MS Khan ordered use of water canon against the protesting teachers. But, MS Khan himself became the target of the water cannon and due to heavy force of water MS Khan fell down in a drain. Watch video.

Advertisement
Advertisement