scorecardresearch
 
Advertisement

मसूद अजहर पर अपना मजाक उड़वा रही है कांग्रेस: पीएम मोदी

मसूद अजहर पर अपना मजाक उड़वा रही है कांग्रेस: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में दम नहीं था और वह आतंकियों से कांपती थी. उन्होंने कहा कि चुनाव के साथ आईपीएल कराने की हिम्मत नहीं दिखाई. आज चुनाव भी चल रहा है और आईपीएल भी चल रहा है. इस बीच रामनवमी से लेकर हनुमान जयंती, रमजान आने वाला है, लेकिन आईपीएल चल रहा है, यही फर्क होता है. यह लोग पूंछ दबाकर भागने वाली सरकार में बैठे थे और मोदी सीना तानकर जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि आईपीएल डटकर के होगा और अगर आप गोली चलाओगे तो मोदी गोला चलाएगा. लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव और घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा उत्सव दोनों एक साथ मना सकता है. 

Prime Minister Narendra Modi on friday attacked Congress saying it was sulking over. Congress is questioning our government just because the global terrorist is Masood Azhar is designated during my tenure.

Advertisement
Advertisement