scorecardresearch
 
Advertisement

ब्रेक: महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम मोदी का हिंदू राग!

ब्रेक: महाराष्ट्र के वर्धा में पीएम मोदी का हिंदू राग!

महाराष्ट्र के वर्धा की रैली में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि हिंदू आतंकवाद की थ्योरी कांग्रेस की देन है.  वोट बैंक की पॉलिटिक्स के लिए एनसीपी हो या कांग्रेस, किसी भी हद तक जा सकती हैं. इस देश के करोड़ों लोगों पर हिंदू आंतकवाद का दाग लगाने का प्रयास कांग्रेस ने ही किया है. PM ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कोर्ट का फैसला सामने आया है, इससे कांग्रेस की कलई खुल गई है. कांग्रेस ने दुनिया में हिंदुओं को नीचे दिखाने का पाप किया है.

PM Modis addressed a rally in Wardha, Maharashtras and said that the theory of Hindu terrorism is the cause of the Congress. He said that for the politics of the vote bank, the NCP or the Congress can go to any extent. Congress has tried to scuttle Hindu extremism on the millions of people of this country. PM said that just a few days ago, the verdict of court has come out. Congress has committed the sin of showing Hindus down in the world.

Advertisement
Advertisement