चुनाव आया वंशवाद लाया- मोदी ने ब्लॉग में कांग्रेस को घेरा तो कांग्रेस की जुबान बेकाबू हो गई. प्रियंका ने भी उसी तल्खी से जवाब दिया. प्रियंका ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि आप शक्तिमान हैं, आप बड़े नेता हैं, आपका 56 इंच का सीना है. तो रोज़गार क्यों नहीं दिया, क्योंकि ये इनकी दुर्बलता है. ये दुर्बल सरकार है. कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि पांच साल में केंद्र सरकार ने क्या किया, कुछ भी नहीं किया. उन्होंने सत्तर साल के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा. प्रियंका ने साफ शब्दों में कहा कि 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है.
A while ago, Prime Minister Narendra Modi has written a blog and targeted the Congress party. PM Modi in his blog has written that the country has suffered a lot because of dynastic politics. The country in the 2014 chose democracy over dynastic politics. Watch full video to see what else PM Modi has said in his blog.