कांग्रेस में हार के बाद हड़कंप मच गया है. राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़ गए हैं तो वहीं पार्टी के नेता उन्हें मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. मंगलवार को राहुल के आवास पर मिलने वालों का तांता लगा रहा, प्रियंका गांधी, अहमद पटेल, सचिन पायलट समेत कई बड़े नेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. लोकसभा चुनाव में मात्र 52 सीटों पर सिमटने वाली कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है, कई प्रदेश अध्यक्ष अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं.
Reeling under the impact of Lok Sabha poll debacle, Congress president Rahul Gandhi persistent on quitting the top post. Despite the Congress Working Committee(CWC) meeting held on May 25 rejecting the offer in one voice, Rahul Gandhi refused to change his decision.