उदयपुर की ये तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली है. उफनती नदी के बीचोंबीच एक शख्स फंसा हुआ है. नदी के बीच निकले एक पत्थर पर खड़ा होकर वो किसी तरह खुद को संभाले हुए लेकिन हिलोरें मारती धार उसे किसी भी पल निगल जाने को तैयार है. चौरा नदी में आमतौर पर पानी कम होता है, लेकिन भारी बारिश के चलते कल अचानक से नदी में उफान आ गया और ये शख्स बीच धार में फंस गया. आसपास के लोगों को पता चला तो नदी के किनारे भीड़ जमा हो गई. लेकिन पानी में उतरने की किसी की हिम्मत नहीं हुई. आखिरकार इस शख्स का बेटा ही रस्सी लेकर नदी में उतरा और पिता तक पहुंचा, इसके बाद किनारे पर मौजूद लोगों ने दोनों को खींचकर सही सलामत बाहर निकाल लिया.