लेह से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन को सख्त संदेश दिया है. एलएसी के फॉरवर्ड पोस्ट पर जाकर हालात का जायजा लेने के बाद राजनाथ सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि हिन्दुस्तान की एक ईंच जमीन में किसी की छूने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. राजनाथ ने कहा कि देश का स्वाभिमान ही हमारी पूंजी है और स्वाभिमान पर चोट बर्दाश्त नहीं करेंगे. अपने संदेश के साथ जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री ने जवानों को मिठाइयां खिलाई. देखें तस्वीरें.