scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: जयपुर रामदेव संग पर्चा भरने पहुंचे राज्यवर्धन

लंच ब्रेक: जयपुर रामदेव संग पर्चा भरने पहुंचे राज्यवर्धन

जयपुर ग्रामीण सीट से आज राज्यवर्धन सिंह राठौर ने नामांकन भरा.  उनके साथ योग गुरु रामदेव भी थे.  इस दौरान रामदेव ने अनुलोम विलोम भी किया. 2014 में भी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर ग्रामीण से लोकसभा चुनाव जीते थे.  इसके बाद उन्होंने प्रदेश के सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में शपथ ली थी.  इस बार भाजपा ने फिर से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जयपुर ग्रामीण से ही टिकट दिया. राजस्थान में पहले चरण का मतदान 29 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान छह मई को है.  23 मई को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे.

Union Minister and Bharatiya Janata Party leader Rajyavardhan Singh Rathore has filed his nomination from Jaipur parliamentary constituency for Lok Sabha elections on Tuesday. His wife Gayatri Rathore and Yoga guru Ramdev were also present. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement