scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: लहरों में फंसी जिंदगी

लंच ब्रेक: लहरों में फंसी जिंदगी

मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने ऋषिकेश का जो हाल कर रखा है, उसकी झलक भर देख लीजिए.  सड़कों पर सैलाब उमड़ा है और इस सैलाब का शिकार बन रहे हैं आम लोग.  जो भी इस रास्ते से गुजरा, उसे मुसीबतों से दो चार होना पड़ा. ऋषिकेश-चेला-हरिद्वार रोड पर ये मंजर दिखा.  राजाजी नेशनल पार्क के पास हालात ऐसे हो गए कि गाड़ियों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया. भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भरा तो सड़क बंद करना पड़ा.  फिर भी लोग जान जोखिम में डालकर बाइक और बसों से गुजरते रहे. कई बार बाइक सवार बीच मझधार में गिर गए.

Flood situation remains critical in many parts of India. Extremely heavy rainfall this monsoon season in many states. Worsen situation of Uttrakhand due to rain, roads in Dehradun waterlogged. Watch this episode of Lunch Break.

Advertisement
Advertisement