scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बर्फ पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई कार

लंच ब्रेक: बर्फ पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई कार

बर्फ ने हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. अमेरिका के विस्कॉन्सिन से एक हैरान करने वाली तस्वीर आई है- जहां तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी भारी बर्फ के बीच बैलेंस खो देती हैं..तस्वीरों में देखिए कैसे एक गाड़ी तेज रफ्तार चलती आ रही है और पुलिसवाला सड़क पार करता नजर आ रहा है तभी देखिए क्या होता है बर्फ पर गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है और कार सीधे पुलिसवाले की तरफ, पुलिस वाला गाड़ी देखकर खुद को बचाने के लिए पीछे भागता है तभी अचानक ड्राइवर बेकाबू कार पर कंट्रोल कर लेता है और पुलिसवाले की जान बच जाती है. ये पुरा हादसा सड़क किनारे खड़ी पुलिस वैन के कैमरे पर रिकॉर्ड हो गया.

Snow is not only creating havoc in India, but also around the world. A shocking video has come from Wisconsin, America, where a car driver while driving a car in high speed lost his balance because of the snow on the road. In the video one can clearly see that the car is coming at high speed and at the same time a policeman was crossing the road, seeing high speed car coming towards with high speed, the policeman step back to save his life. Somehow, the car driver manages to control the misbalanced car and the policeman come out safe and secure from the whole incident. The whole incident was captured on the camera of the police van that was standing on the road.

Advertisement
Advertisement