बारिश तबाही लेकर आई है. रत्नागिरी के डैम में लगातार बारिश से जलस्तर बढ गया-और बांध टूट गया और सात गांव तबाह हो गए देखिए कैसे बारिश के आगे ये बांध बेबस हो गया.कायदे से प्रशासन को तभी अलर्ट होना चाहिए लेकिन प्रशासन सोया रहा मंगलवार की रात डैम में दरार की वजह से सैलाब आया और दायरे में आने वाले 7 गांवो को जलमग्न कर गया.
Heavy rains in Ratnagiri have created mayhem in the city. Due to heavy rains Tiware dam in Ratnagiri district of Maharashtra breached causing a flood-like situation in seven villages. At least 12 houses in the village adjacent to the dam have been washed away. Rescue operation is underway.