गुरुग्राम में सड़क पर ट्रैफिक पुलिस ने गलत साइड से आ रही एक कार को रोक तो दिया. लेकिन उसे नहीं पता था कि अगले कुछ मिनटों में वो इसी कार की बोनट पर सफर करते नजर आएंगे. लेकिन गाड़ी में सवार नौजवान को क्या परवाह. वो ट्रैफिक पुलिस को सवाल पूछने और टोकने की सजा दे रहा था. गुरुग्राम के सेक्टर 29 में सड़क पर जिसने ये मंजर देखा वो सहम गया. करीब 200 मीटर तक कार भागती रही और बोनट पर ट्रैफिक पुलिस का सिपाही चिपका रहा. दरअसल गलत साइड से आने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने उसकी कार रुकवाई और पूछताछ करने लगे.
In yet another case of complete disregard for traffic rules, a man in Gurugram attacked a traffic policeman and dragged him about 200 meters on the bonnet of his car. In the video, one can see that traffic cop signals the black colour car to stop. However, the driver refuses to comply. He instead drives the car towards the cop. To save himself, the cop jumps on to the car bonnet and holds it tightly. Without caring for the policeman life and safety, the man continues to drive his car.