scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: लैंडिंग से पहले धड़ाम हुआ प्लेन

लंच ब्रेक: लैंडिंग से पहले धड़ाम हुआ प्लेन

अलीगढ़ के हवाई पट्टी पर एक चार्टर्ड विमान उतरने वाला ही था कि बिजली के तारों में उलझ कर जमीन पर घड़ाम हो गया. लैंडिंग के वक्त अचानक हुए इस हादसे से विमान में आग लग गई, पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. आनन- फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई.  विमान में दो पायलटों समेत कुल 6 लोग सवार थे जिनकी जिंदगी बाल- बाल बच गई. ये प्राइवेट विमान दिल्ली से अलीगढ़ विमानों के मेंटिनेंस के लिए आ रहा था और इसमें इंजीनियर सवार थे लेकिन इससे पहले ये विमान एयरपोर्ट पर उतरता हादसे का शिकार हो गया.

A chartered trainer aircraft crashed in Aligarh after one of its wheels got stuck in the high tension wire during landing at Dhanipur airstrip on Tuesday morning. According to police, all six passengers are safe. VT AVV, a chartered plane which had four engineers and two pilots on board, got stuck in electric wires while landing. The aircraft caught fire. Fire tenders had to be called. The passengers have been rescued without any serious injury, said a police source.

Advertisement
Advertisement