उज्जैन के एक गांव में हर साल दिवाली के दूसरे दिन अंधविश्वास बढ़ाने वाली तस्वीरें दिखती हैं. इस गांव में सैकड़ों लोग एक कतार में लेट जाते हैं और उनके ऊपर से दर्जनों गायें गुजरती हैं. इस बार भी ऐसा हुआ है.. गांव के लोग मानते है कि गायें कुचल दें तो तरक्की मिलती है..इसलिए हर साल ये लोग अंधविश्वास से भरी ऐसी परंपरा के शिकार होते हैं.
Every year in a village of Ujjain, superstition pictures are seen on the second day of Diwali. Hundreds of people lie in a queue in this village and dozens of cows pass on them. This time too this has happened. People of the village believe that if they crushed by cows then there will be progress in their life. Therefore, every year these people are victims of such superstition tradition.