लोकसभा में आज भी हंगामे का दौर जारी है. विपक्ष के सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी सदन में बोले कि विपक्ष की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस बीच 2 मार्च से 5 मार्च के बीच सदन में हंगामे की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी में सभी दलों के सदस्य शामिल होंगे. लोकसभा स्पीकर खुद कमेटी के अध्यक्ष होंगे.