उत्तर प्रदेश में बंपर जीत के बाद आज यूपी के सीएम योगी ने विजयी सांसदों के साथ मुलाकात की. इन सांसदों में योगी कैबिनेट के तीन मंत्री भी शामिल है. अटकलें लगाई जा रही है कि इन्हें मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के चार मंत्री इस बार चुनाव मैदान में थे जिसमें से तीन सांसद चुने गए हैं. रीता बहुगुणा जोशी इलाहाबाद से सांसद बनी है. सत्यदेव पचौरी कानपुर से चुने गए हैं और एसपी सिंह बघेल सुरक्षित आगरा सीट से सांसद बने हैं.
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath on Wednesday hosted a lunch for all newly elected MPs of the Bharatiya Janata Party (BJP) from the state. The lunch was followed by a meeting at the partys state headquarters.