यूपी के उन्नाव में जेल में कैदियों के वीडियो वायरल होने की खबर पर यूपी सरकार की नींद खुल गई है. आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद यूपी सरकार ने इस पर संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है- हालांकि सरकार की दलील है कि ये असली हथियार नहीं है. लेकिन सवाल है कि जेल में कैसे फोन आया और कैसे वीडियो बना ?जेल मे कौन कौन था मददगार?
After the video of prisoners waving weapons gone viral, the Uttar Pradesh government has taken the cognition of the incident. The government has said that strict actions will be taken in the matter. Though, the government has claimed that the weapons shown in the video are not real. Watch video.