उत्तराखंड में मौसम के मार का ये भयानक मंजर है. तस्वीरें चमोली की हैं,जहां पानी पूरे वेग से बह रहा है. ऐसा वेग जो अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को बहा ले जाने के लिए बेताब है. चमोली में ही ये बर्बादी के निशां देखिए. यहां बादल फटने के बाद बर्बादी के निशां ही दिखते हैं. देखिए, ये वो जगह है, जहां कल एक मकान बादल फटने के बाद पानी में बह गया था. मकान के पानी में बहने की तस्वीरें एक बार फिर देखिए. कैसे पानी के वेग को ये मकान नहीं सह सका और देखते ही देखते तिनके की तरह बह गया. चमोली में हालात बहुत बुरे हैं, क्योंकि बादल फटने के साथ ही यहां लगातार बरसात हो रही है, मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 16 अगस्त तक भयानक बारिश का अलर्ट जारी कर रखा है.
In the video watch horrific visuals of natural disaster that Uttarakhand is reeling with. Uttarakhand is facing the worst fury of nature. From landslides to heavy rains, everything has derailed the normal lives of people of Uttarakhand. Watch video.